
कोंडागाँव MyNews36 प्रतिनिधि– जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी जी का जन्मदिवस आज अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर कोरोना से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मी पुलिसकर्मी व सफाईकर्मियों के साथ मनाया।इस अवसर पे छ.ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक ने इन योद्धाओं का आभार व्यक्त करते व इन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि- आज छत्तीसगढ़ कोरोना से लड़ने में पूरे देश ही नही विश्व मे एक मॉडल बनकर उभरा है तो ये आप जैसे हमारे स्वास्थ्यकर्मी पुलिसकर्मि और सफाईकर्मचारियों सहित समस्त अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं की वजह से ही है।उन्होंने कहा कि -एक कहावत है कि डॉक्टर नर्स भगवान का रूप होते है और आज इस महामारी के दौर में सभी डॉक्टरों नर्सो और अन्य चिकित्सा कर्मियों ने अपने स्वयम के संक्रमित होने की परवाह ना कर इस महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभा रहे है वही हमारे पुलिस के जवान 24 घण्टे हमारी सुरक्षा में कड़ी धूप बारिश की परवाह ना करते हुए भी डटे हुए है हमारे सफाई कर्मचारी लगातार दिन रात हम सभी को संक्रमण से बचाने के लिए हमारे गांव शहर की साफ सफाई में लगे हुए है।

इस अवसर पे समस्त कोरोना योद्धाओं का कांग्रेस परिवार ने शाल से सम्मान किया व सभी को छाता प्रदाय किया व सभी कोरोना योद्धाओं का ताली बजाकर व उनके जयकारे के नारे लगाकर संम्मान किया साथ ही जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल व बिस्कुट का वितरण किया व उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की इस अवसर पे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व सांसद कैलाश पोयाम,जिला प्रभारी यशवर्धन राव,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुखबति मरकाम,शहर अध्यक्ष तब्बसुम बानो,विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवस्तब,महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव वेदवती पोयाम,जिला महामंत्री गीतेश गांधी,कपिल चोपड़ा,जीतू दुबे,पार्षदगण तरुण गोलछा,कामदेव कोर्राम,शांति पांडे,ललिता मरकाम,उमेश साहू,रितेश पटेल ,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नन्दू दीवान सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
MyNews36 प्रतिनिधि राजीव गुप्ता की रिपोर्ट