
कोंडागाँव। चीन के द्वारा भारत चीन सीमा पे गोलीबारी की गई जिसमें भारतीय सेना के एक कर्नल व 2 जवानों के शहीद होने की खबर आई जिला कांग्रेस कमेटी ने चीन की इस कायराना हरकत का विरोध जताते चीन के झंडे को जलाया और शहीद जवानों की शहादत को नमन करते उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते जिलाध्यक्ष झुमुक दिवान ने कहा कि एक समय था जब वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व में ऐसी घटनाओं पे चीन को लाल आंख दिखाने की बात कहते उसपर कड़ी कार्यवाही की बात कहते नही थकते थे।
लेकिन आज उनके शासनकाल में चीन लगातार ऐसी कायराना हरकत को अंजाम दे रहा है, लेकिन वे चुप है देशहित के मामले में कांग्रेस उनके साथ है और चाहती है कि चीनी सैनिकों को हमारे देश की सीमा से बाहर खदेड़ा जाए और उसके द्वारा की जा रही कायराना हरकत पे प्रहार करते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला महामंत्री गीतेश गांधी, विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र चौहान, शहर उपाध्यक्ष जीतू दुबे, जिला सचिव सकुर खान, राजीव ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष रितेश पटेल, एनएसयुआई के जिला संयोजक प्रवीण मिश्रा, रितेश गोयल, बब्बू दहिया, राजकिशोर परिहार, कल्पेश दीवान व जागेश्वर आदि उपस्थित रहे।
MyNews36 प्रतिनिधि राजीव गुप्ता की रिपोर्ट