
जगदलपुर/MyNews36 प्रतिनिधि- शहर के माँ दंतेश्वरी वार्ड के पार्षद व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजपाल कसेर एवम भाजयुमो जिला बस्तर के नेतृत्व में वार्ड में स्थित गुण्डाधुर पार्क के समीप सब्जी फल बाजार में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया,एवम सेनेटाइजर व मास्क की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया।
कोरोना महामारी से हर व्यक्ति लड़ाई लड़ रहा है,इस कोरोना महामारी में अपनी सेवा देने वाले संमस्त कोरोना वारियर्स को भाजयुमो के कार्यकर्त्ताओ ने बधाई दी।पार्षद राजपाल कसेर के इस अनुकरणीय कार्यो को हर कोई तारीफ कर रहा है क्योंकि पार्षद निधि से मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद राजपाल कसेर, जिलाध्यक्ष भाजयुमो रजनीश पाणिग्रही,संग्राम सिंह राणा,नरसिंग राव,अविनाश श्रीवास्तव,प्रकाश झा,अभिषेख तिवारी,परेश ताटी,अजय शुक्ला,आनंद झा,रोशन झा,सूर्यभूषण सिंह,अमित तिवारी एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Mynews36 संवाददाता राजीव गुप्ता की रिपोर्ट