बीएसपी में हुए ट्रांसफर मामले में कल होगा प्रदर्शन

भिलाई MyNews36 प्रतिनिधि- बीएसपी के सिंटर प्लांट-3 (एसपी-3) में कोरोना संक्रमण फैलाव रोकने की मांग को लेकर सरकार व प्रशासन से जारी दिशा-निर्देश के पालन करने की मांग को दबाने के लिए प्रबंधन ने तीन यूनियन नेताओं का तबादला कर दिया। अब यह मामला गरमाने लगा है। इसको लेकर संयुक्त यूनियन कल 30 जुलाई को दोपहर करीब 1.30 बजे इस्पात भवन के सामने प्रदर्शन करने की तैयारी में जुट गया है। वे तबादला वापस लेने की मांग पर अड़े हैं। वहीं प्रबंधन अब पीछे हटने को तैयार नहीं।


सीटू के महासचिव एसपी डे ने बताया कि इस आंदोलन में कर्मियों के साथ सीटू के अलावा एक्टू, बीएमएस, एचएमएस, इस्पात श्रमिक मंच एक साथ है। विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि इस मामले में वे कर्मियों के साथ हैं और किसी भी तरह का साथ देने के लिए तत्पर रहेंगे।
MyNews36 प्रतिनिधि जॉय फर्नान्डिज़ की रिपोर्ट