बस में जेब काटना पड़ा महंगा,भीड़ ने की जमकर पिटाई

भवर कुआं थाना क्षेत्र में एक शातिर को पैसे चुराना महंगा पड़ा। थाना क्षेत्र में सिटी बस भवर कुआं से कलेक्ट्रेट की ओर जा रही थी।
इस दौरान एक यात्री अयूब ने कंडक्टर को पैसे देने के लिए जेब से पर्स निकाला।शातिर ने मौका देखकर व्यक्ति की जेब काट दी।इस दौरान अयूब को पता लग गया कि उसकी किसी ने जेब काट दी। शोर मचाने पर मौके पर मौजूद शातिर को पकड़ लिया गया और उसकी जमकर पिटाई की।
शातिर की पहचाना इंदौर के मुसाखेड़ी क्षेत्र के रहने वाले सागर के तौर पर हुई है।फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।