
बचेली MyNews36 प्रतिनिधि- एक बार फिर सीआईएसएफ के 3 जवानों की आरटी पीसीआर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सभी को बैरक 2 के आइसोलेशन वार्ड में क्वॉरेंटाइन किया गया था।
बता दे कि लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है कल ही 8 संक्रमितों को मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया था, जिसमें 6 जवान शामिल थे। वही, तीनों संक्रमित को मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया गया है, जिसके बाद से ही आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।

दरअसल, जिला प्रशासन के कड़े रुख के बाद अपोलो अस्पताल को सैनिटाइज किया जा रहा है। सीआईएसएफ जवानों के संपर्क में आए सभी अस्पताल स्टाफ को क्वॉरेंटाइन भी किया गया है। वही, ओपीडी एवं इमरजेंसी सुविधा अस्पताल के बाहर शेड में व्यवस्थित की गई है। लापरवाही की खबरों के बाद अपोलो अस्पताल प्रबंधन अब गंभीर हो गया है। दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी ने मामलों की पुष्टि की है।जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 पहुँच गई है।
MyNews36 प्रतिनिधि एस डी ठाकुर की रिपोर्ट