राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या हुई 1282,जबकि 4754 लोग अब तक हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

रायपुर- राज्य में काेरोना वायरस संक्रमण तेजी के साथ बढ रहा है रोज बडी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 198 नए मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही कुल 127 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दूसरी ओर कोरोना पीडित एक मरीज की मौत की खबर है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से 21 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या 1282 हो गई है, जबकि 4754 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 198 काेराेना पाॅजिटीव मरीजाें की पहचान की गई है। इनमें जिला रायपुर से 58, बिलासपुर से 32, राजनांदगांव से 23, दुर्ग से 17, कबीरधाम से 16, सरगुजा से 14, जांजगीर-चांपा से 12, बेमेतरा से 09, जशपुर से 05, काेरबा से 04, रायगढ़ व बलौदाबाजार से 03-03, बलरामपुर व अन्य राज्य से 01-01 मरीज मिले हैं।
आज पाए गए पाॅजिटीव मरीजों को उपचार के लिए राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही जिन इलाकों में नए मरीज मिले हैं उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर वहां लोगों के आने- जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनकी जांच की जा रही है।छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक काेराेना वायरस के कुल 225913 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच की गई है। अभी तक 4754 धनात्मक मरीजाें की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 3451 मरीज स्वस्थ्य हाेने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ कोरोना मीटर
- नए – 198
- सक्रिय – 1282
- आज स्वस्थ – 127
- स्वस्थ – 3451
- कुल – 4754
- आज मौत – 1
- कुल मौत – 21