सुकमा में जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

सुकमा MyNews36 प्रतिनिधि- सुकमा जिला मुख्यालय स्थित बस स्टेण्ड़ प्रांगण में पेट्रोल डीजल के बढ़ते कीमतों को लेकर धरना प्रदर्शन करने जिला कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिले भर से जुटे नेता कार्यकर्ता | कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष महेश्वरी बघेल, व पूर्व अध्यक्ष करण सिंह देव व जनप्रतिनिधियों नेताओं ने सभा को संबोधित किया।
पूर्व की यूपीए सरकार के समय पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को नियंत्रण रखने की बात कहते हुए वर्तमान की मोदी सरकार पर इसे नियंत्रण नहीं रखने के आरोप लगाते,इसका असर घरेलू जीवन के उपयोगी सामग्री पर पड़ने की बात कही।
कोरोना व लाॅकडाउन जैसे स्थिति की मार झेल वर्तमान परिस्थितियों को पटरी पर लाने की कोशिश के बाद अब पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि से जनजीवन पर असर पड़ने लगा है। उक्त उदबोधनों के साथ आज सुकमा जिला मुख्यालय में केन्द्र सरकार व मोदी सरकार के खिलाफ माहौल बना रहा। वही कांग्रेस पार्टी ने सभा के बाद अपने चार सुत्रीय मांगों का जिक्र करते तत्काल पेट्रोल डीजल में हो रही मूल्य वृद्धि को कम करने की बात कहते हुए पैदल चलकर एसडीएम कार्यालय पहुंच जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा ।
देश में अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है लेकिन प्रदेश सरकार ने अपना वादा पूरा किया – हरीश कवासी
जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने केंद्र सरकार को आड़े हाँथो लेते हुये कहा कि जहां एक ओर कोरोना वायरस के कारण देश की अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गई है । ऊपर से बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थों के दामों के कारण लोग परेशान हो रहे है। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है,क्योंकि वो गरीब जनता के लिए नहीं बल्कि उघोगपतियों के लिए है। भाजपा के नेताओ को अपने प्रधानमंत्री से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को घटाने की मांग करनी चाहिए । क्या यही है सबका साथ सबका विकास । लेकिन हमारी प्रदेश सरकार जनता से किया हर वादा पूरा कर रही है। चाहे किसानों से धान लेने की बात हो या फिर आदिवासियों से तेंदुपत्ता खरीदने की बात हो। आज गांव-गांव में पक्की सड़क बनाई जा रही है। किस्टाराम जैसे इलाकों में अस्पताल बना दिया गया है। हम लोग शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा से पीछे थे । लेकिन आज पुरे प्रदेश में नम्बर एक पर है। लेकिन दुसरी ओर केन्द्र की सरकार है जो अपना वादा पूरा नहीं करती है ।
धरना प्रदर्शन में कोंटा जनपद पंचायत अध्यक्ष सुन्नम नागेश, सुकमा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पोटला बोज्जिया, छिंदगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पदामी कोसा, कोंटा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर पांडेय,सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू, दोरनापाल नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता मंडावी, कोंटा नगरपंचायत अध्यक्ष श्रीमती मौसम जया, सुकमा नगर कांग्रेस अध्यक्ष शेख सज्जार, नगरपालिका उपाध्यक्ष आयशा हुसैन, वरिष्ठ पार्षद रामसुख यादव, पार्षद गुलाम, जिला प्रवक्ता मो. हुसैन, मनोज चौरसिया, रम्मू राठी, रोहित पांडे, तरुण जायसवाल, दिनेश दास, लवी सुना,नितेश साहू, सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
MyNews36 प्रतिनिधि ताराचंद जैन की रिपोर्ट