
दंतेवाड़ा Mynews36 प्रतिनिधि- आज सुबह लद्दाख के गलवाब वैली में भारत और चीन सैनिक के बीच सीमा पर झड़प हुई। इस झड़प को लेकर पूरे देश में रोष व्याप्त है। इस घटना के विरोध में आज दंतेवाड़ा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रध्वज को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
जिला कांग्रेस कमेटी बचेली के ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि चीन के साथ इस झड़प में हमारे तीन जवान शहीद हो गए हैं, जिसे हम कांग्रेस पार्टी के तरफ से श्रद्धाजंलि अर्पित करते हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, आसिफ रजा, आकाश विश्वास, रितेश जैन, विवेक देवांगन, मुकुंद ठाकुर, देवीचंद सेठिया, आसिफ हमीद, चिंटू, मिनाज खान, तरुण यादव, कवि सिन्हा समेत अनेक कांग्रेसी मौजूद थे।
MyNews36 प्रतिनिधि एस.डी. ठाकुर की रिपोर्ट