कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा अचानक पहुंची रायपुर, डॉ. रमन बोले प्रदेश में हलचल है….

Written by admin

रायपुर। Raipur News : छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा मंगलवार को अचानक रायपुर पहुंची। उनके अचानक प्रदेश दौरे से प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी हैरान रह गए रहे, क्योंकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी का 16 मई को पूर्व निर्धारित दौरे का कोई कार्यक्रम नहीं था। उनके आने की अचानक सूचना मिलते ही कांग्रेस पदाधिकारी माना एयरपोर्ट पहुंचे। कुमारी सैलजा का यह दौरा बेहद गोपनीय माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने अपने इस दौरे के बारे में किसी से जिक्र नहीं किया था। सूत्रों के मुताबिक कुमारी सैलजा यहां राजधानी में पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगी। इसके बाद प्रदेश के राजनीतिक विषयों पर चर्चा करेंगी।

कुमारी सैलजा के अचानक इस दौरे को लेकर जहाँ कांग्रेसी खामोश है , वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश में हो रही इस हलचल को महत्वपूर्ण करार दिया है। डॉ. रमन ने कहा है कि प्रदेश प्रभारी आते है तो कुछ विषय को लेकर आते है। वैसे भी प्रदेश में हलचल हो रही है , एक महत्वपूर्ण विषय वो भी है।

About the author

admin

Leave a Comment