पूरा पंचायत अंधेरे में खतरों के बीच,साँप बिच्छू का सता रहा डर

दंतेवाड़ा MyNews36 प्रतिनिधि- बारसूर नगर से दूर ग्राम कोरकोटी मे 250 से 300 परिवार के लिए सरकार ने बिजली तो बिछा दी लेकिन यह महीनों से बंद पड़ा है।ग्रामीणों का कहना है कि हमारी क्षेत्रों जंगल पहाड़ी होने के चलते इस इलाकों में बिच्छुओं व सापों ज्यादातर केस आते रहते हैं, इसी कारण लोगों को डर सताने लगा है।कोरकोटी मे लाइट को बनाने के लिए सरपंच और जिला पंचायत सदस्य के द्वारा सभी विधुत विभागों में चक्कर काटा गया हैं।
बता दे कि बारसूर को विधुत नगरी भी कहा जाता हैं वहीं, जिला पंचायत सदस्य बैसू राम मंडावी का कहना है कि कांग्रेस सरकार तो केवल मतलबी सरकार हैं। जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से बारसूर ही नहीं, भैरमगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पंचायतो मे बिजली की परेशानी है।लेकिन सरकार इस ओर से मुंह मोड़ ली है सरकार ध्यान ही नहीं दे रही है।
मंडावी ने कहा कि- इसी के चलते विधुत कर्मचारी भी नही सुनते हैं
और बारसूर से कोरकोटी के बीच बिजली खंम्भा टूट गया है, जिससे पुरा पंचायत अंधेरे में खतरे के बीच रह रहा है। लेकिन अधिकारी को कोई चिंता नहीं है, उन्हें क्या वेतन तो मिल रहा है ना।
MyNews36 प्रतिनिधि-एस.डी. ठाकुर की रिपोर्ट