
जगदलपुर/MyNews36 प्रतिनिधि आज दिनांक 16 जून 2020 को कलेक्टर ऑफिस में जाकर बस्तर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एन.आर.परासर के नेतृत्व में बस्तर जिला ओलंपिक संघ से जुड़े पदाधिकारी बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को बुके देकर उनका स्वागत किया। सभी पदाधिकारियों का परिचय भी दिया गया।बस्तर जिला ओलंपिक संघ से जुड़े समस्त खेल के विषय पर चर्चा की गई एवं प्रियदर्शनी स्टेडियम के रखरखाव के विषय में भी विस्तार से चर्चा किया गया।
बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने हफ्ते भर के अंदर जिला ओलंपिक संघ से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक करने की अपनी मंशा जताई, उन्होंने कहा खेल को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाने की जरूरत है एवं जहां कोई परेशानी है उसे ठीक करने की उन्होंने बात कही, इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एन.आर.पराशर, सचिव संजय मूर्ती, उपाध्यक्ष संग्राम सिंह राणा, जिला एथलेटिक संघ के सचिव एवं खेल अधिकारी रविन्द्र पटनायक, पी.टी.आई.चंद्र मोहन वर्मा, अभय माने, सहित पदाधिकारी उपस्थित थे
MyNews36 प्रतिनिधि राजीव गुप्ता की रिपोर्ट