
दंतेवाड़ा MyNews36 प्रतिनिधि- कलेक्टर दीपक सोनी ने अपने जिले की समस्याओं की जानकारी और उनका त्वरित निराकरण करने के लिए ’सम्पर्क’ की शुरुआत की है। जिसमें वीडियो कॉल के माध्यम से उन्होंने कल एड़पाल, तोयलंका, गुमियापाल और चेरपाल ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच, सचिव, और ग्रामीणों से वार्तालाप किया। जिसमें उन्होंने उनके पंचायत में शासन की ओर से दी जा रही सुविधाओं, मलेरिया, कुपोषण, कोरोना वायरस से सुरक्षा व बचाव, रेडी टू ईट, राशन, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, मनरेगा, पेंशनधारियों को पेंशन और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
उनसे उनकी समस्याओं तथा उनकी मांगों के बारे में जाना जिस पर सभी ग्रामीणों द्वारा देवगुड़ी स्थान का कायाकल्प की मांग की गई। जिसे कलेक्टर सोनी ने तत्काल स्वीकृति प्रदान कर दी। एड़पाल ग्राम पंचायत को देवगुड़ी के साथ 5 सोलर पंप की स्वीकृति, तोयलंका ग्राम पंचायत को 3 सोलर पंप, स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह में एक दिन डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य करने, उचित मूल्य की दुकान, गुमियापाल ग्राम पंचायत के आश्रम शाला को मिडिल तक करने 50 से 100 सीटर करने, 2 सोलर पंप, बिजली की व्यवस्था वही चेरपाल ग्राम पंचायत के पटेलपारा, स्कूल पारा में हेंडपम्प, और बिजली की समस्या का समाधान करने की स्वीकृति प्रदान की।
MyNews36 प्रतिनिधि एस.डी.ठाकुर की रिपोर्ट