कोरोना महामारी से निपटने के प्रयासों की सराहना

रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में सेवा वेलफेयर फाउंडेशन रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। फाउंडेशन के सदस्यों ने कोविड-19 महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जरूरतमंदों की सहायता एवं संक्रमण रोकने के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि कोरोना महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह से प्रदेशवासियों के साथ है। इस महामारी के खिलाफ बचाव ही सुरक्षा है। मास्क, सेनिटाइजर सहित सभी सुरक्षात्मक उपायों का प्रयोग और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर गुंजन बघेल, दिलीप टिकरिया, मनीष टिकरिया, के.एल. साहू, देवेंद्र चन्द्राकर तथा प्रवीण टिकरिया उपस्थित थे।