राजिम MyNews36 – माघी पुन्नी मेला राजिम में राजिम भक्तिन मंदिर समिति द्वारा प्रतिदिन आयोजित भंडारे में भोजन प्रसादी का वितरण समाज के सहयोग से निरंतर जारी है। छठवें दिन छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू जी सपरिवार उपस्थित हुए एवं एक दिन की भोजन प्रसादी की व्यवस्था के लिए 11 हज़ार रुपये की सहयोग राशि प्रदान किए।

भंडारा स्थल में अध्यक्ष संदीप साहू ने सपरिवार राजिम भक्तिन माता और भगवान राजिमलोचन की आरती उतारकर प्रसाद ग्रहण किए।उन्होंने श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी का वितरण भी किया।अध्यक्ष संदीप साहू ने साहू समाज के इस नेक पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए समाजिक पदाधिकारियों को इस कार्य के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, रोहित साहू,राजिम मंदिर समिति युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजू साहू,जिला साहू संघ अध्यक्ष भुनेश्वर साहू,राजिम माता मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ.महेंद्र साहू, लाला साहू ,डॉ.अर्चना साहू,डॉ. दिलीप साहू, भोले साहू,रामकुमार साहू ,भवानी शंकर साहू,राजू साहू,रितेश साहू,वीरेंद्र साहू जी,रोशन साहू,हरी राम साहू,प्रीतम साहू,मनीष साहू जी, हरीश साहू,आशीष साहू,नेपाल साहू,मुकेश साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारीगण व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।