रायपुर- छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग ने कई जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) समेत अन्य अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। इनमें डीईओ दुर्ग के प्रभास कुमार बघेल को प्रभारी डीईओ बालोद, सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा दुर्ग के अभय जयसवाल को प्रभारी डीईओ दुर्ग, हायर सेकेंडरी स्कूल कोदागांव कांकेर के प्राचार्य टीआर साहू को प्रभारी डीईओ कांकेर, हायर सेकेंडरी स्कूल कमरीद बलौदा जांजगीर की प्राचार्य कुमुदिनी बाघ द्विवेदी को प्रभारी डीईओ जांजगीर चांपा के पद पर पदस्थ किया गया।
इसी तरह डीईओ जांजगीर चांपा के डीके कौशिक को डीईओ बिलासपुर के पद पर, डीईओ बिलासपुर के एसके प्रसाद को संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय बिलासपुर के उप संचालक पद पर, डीईओ सक्ती की मीता मुखर्जी को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया है। इसी तरह विकास खंड शिक्षा अधिकारी डभरा के भारत लाल खरे को प्रभारी डीईओ सक्ती में पदस्थ किया गया है।
सहायक संचालक लोक शिक्षण बस्तर के अशोक कुमार पटेल को प्रभारी डीईओ काेंडागांव, लोक शिक्षण संचालनालय के उपसंचालक गिरधर मरकाम को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण दुर्ग संभाग के उप संचालक पद पर, लोक शिक्षण संचालनालय के उपसंचालक आरएल ठाकुर को डीईओ राजनांदगांव, डीईओ राजनांदगांव के एचआर सोम को लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के उप संचालक पद पर पदस्थ किया गया है।
इसी तरह लोक शिक्षण संचालनालय अंबिकापुर के किशनलाल महिलांगे को डीईओ बलरामपुर में पदस्थ किया गया है। आदर्श बालक हायर सेकेंडरी स्कूल महासमुंद की प्राचार्य सौरिन चंद्रसेन को डीईओ महासमुंद, संयुक्त संचालक निशी भाम्बरी को प्राध्यापक एससीईआरटी
शंकर नगर रायपुर, हायर सेकेंडरी स्कूल बालुद दंतेवाड़ा के प्राचार्य प्रमोद कुमार ठाकुर को प्रभारी डीईओ बीजापुर, उप संचालक हेमंत उपाध्याय को प्रभारी संयुक्त संचालक सरगुजा, समग्र शिक्षा रायपुर के आरएन हीराधर को प्रभारी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग बिलासपुर में पदस्थ किया गया है।