नववर्ष के आगमन से पूर्व वाहनों की जा रही चेकिंग,घर से निकलते वक्त वाहन से संबंधित दस्तावेज रखें साथ
छह स्थानों पर लगाया गया चेकिंग पॉइंट,संदिग्ध व्यक्तियों शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर रखी जा रही नजर

रायपुर – राजधानी रायपुर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों पर 6 स्थानों- अनुपम नगर, फाफाडीह, तेलीबांधा, सरस्वती नगर, पचपेड़ी नाका व जय स्तंभ चौक पर चेकिंग पॉइंट बनाया गया है।

जहां थाना प्रभारी के नेतृत्व में, पुलिस लाइन का बल एवं यातायात का बल के साथ रात्रि 10:00 बजे शहर में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों,संदिग्ध वाहन चालको एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।वही संदिग्ध वाहनों की डिक्की खोल कर बारीकी से जांच भी की जा रही है ।
MyNews36.com अपने प्रिय पाठकों से अपील करता है कि- दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट लगाए व चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का उपयोग करें,घर से बाहर निकलते वक्त वाहन से जुड़े दस्तावेज व लाइसेंस अवश्य रखे,ट्रैफिक पुलिस से उलझे नहीं….ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद करें।