रायपुर / CGPSC 2021 topper – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा-2021 में टॉपर्स (CGPSC 2021 topper)रही प्रज्ञा नायक ने मुलाकात की। इस दौरान नायक के भाई प्रखर नायक भी मौजूद रहे। नायक का CGPSC 2021 में 20वां रैंक है।
मुख्यमंत्री ने राज्य प्रशासनिक सेवा के पदों पर अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने पर उनके मेहनत और लगन की सराहना करते हुए दोनों अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उनके माता-पिता महेश नायक, ज्योति नायक और विजय बन्छोर उपस्थित रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें