CGBSE Result 2023 Topper : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। सीजीबीएसई 10वीं-12वीं के नतीजे आज जारी कर दिए गए। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में कक्षा 10वीं में राहुल यादव व कक्षा 12वीं में विधी भोसले ने टॉप (CGBSE Result 2023 Topper) किया है।
टॉप-10 में आने वाले परीक्षार्थी करेंगे हेलीकॉप्टर राइड
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करनी चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और पुनः मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें।
लड़कियों ने फिर मारी बाजी
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 12वीं परीक्षा में कुल 3,28,121 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 3,23,625 परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 1,43,919 बालक और 1,79,706 बालिकाएं थी। इसमें कुल 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। लड़कियों का पास प्रतिशत 83.64 फीसदी और लड़कों का प्रतिशत 75.36 रहा।
2023 में साढ़े छह लाख से ज्यादा छात्रों ने दी बोर्ड परीक्षा
दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ में साढ़े छह लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाएं दी थी। प्रदेशभर में दो हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दसवीं में तीन लाख 37,293 छात्रों ने परीक्षा दी है, वहीं बारहवीं में तीन लाख 27935 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे।
सीजी बोर्ड 12वीं के तीन टॉपर
विधि भोसले – 98.20 फीसदी, रायगढ़ जिला।
विवेक अग्रवाल – 97. 40 फीसदी, जांजगीर चांपा।
रितेश कुमार- 96.80 फीसदी मार्क्स, दुर्ग
10वीं और 12वीं की मेरिट लिस्ट जारी


छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 48 विद्यार्थी और 12वीं में 30 विद्यार्थी मेरिट सूची में हैं।
10वीं परिणामों में टॉप 5 छात्रों में से 4 जशपुर से
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट में टॉप 5 छात्रों में से 4 जशपुर से हैं। 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा।
कांकेर के छात्रों ने भी परीक्षा परिणामों में दिखाया दम
दसवीं , बारहवीं बोर्ड के टॉप 10 में कांकेर के छात्रों ने बाजी मारी है। 10वीं बोर्ड में 4 छात्रों ने जगह बनाई। रिया हालदार ने चौथी रैंक हासिल की है। अखिल सेन ने 8वीं रेंक प्राप्त हुई है तो स्नेहा हालदार ने 8वीं रेंक पर स्थान पाया है। लेखिका उर्वशा ने 10वीं रेंक हासिल की। वहीं बारहवीं में प्रियल देवांगन ने 8वीं रेंक हासिल की है।
राहुल यादव बने दसवीं के टॉपर, सिकंदर यादव को मिला दूसरा स्थान
छत्तीसगढ़ में राहुल यादव ने दसवीं परीक्षा में 98.83 अंक पाकर पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं प्रदेश में दूसरा स्थान सिकंदर यादव को प्राप्त हुआ है। सिकंदर ने परीक्षा में 98.67 अंक प्राप्त किए हैं। यह दोनों ही छात्र जसपुर के रहने वाले हैं।
रायगढ़ की विधि भोसले और राहुल यादव ने किया टॉप
10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार 75.05 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। रायगढ़ की विधि भोसले ने 12वीं में टॉप किया है। वहीं 10वीं की परीक्षा में राहुल यादव टॉपर बने हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – cgbse.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर हाई स्कूल या हायर सेकंडरी परिणाम कॉलम पर क्लिक करें।
- रोल नंबर और कैप्चा कोड डालें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम स्क्रीन पर दिखेंगे।
- भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर रख लें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें