CG Board 10th-12th Result 2023 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल कल बुधवार 10 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित (CG Board 10th-12th Result 2023) करेगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेससाय सिंह टेकाम मंडल के सभागार में दोपहर 12 बजे 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेंगे। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

यहां देखें 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे
10वीं-12वीं के स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा के परिणाम cgbse.nic.in पर और results.cg.nic.in देख सकते हैं। इसके साथ ही अमर उजाला की वेबसाइट पर भी 10वीं और 12वीं के रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीख और समय की घोषणा माशिमं के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
साढ़े 6 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा
बुधवार को मेरिट लिस्ट के साथ 10वीं-12वीं कक्षाओं के फाइनल परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इस बार साढ़े 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। इसके लिए प्रदेश में 2 हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 10वीं में जहां 3 लाख 37,293 छात्रों ने परीक्षा दी है। वहीं बारहवीं में 3 लाख 27,935 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। 31 मार्च को बोर्ड परीक्षाएं पूरी हो गई थी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – cgbse.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर हाई स्कूल या हायर सेकंडरी परिणाम कॉलम पर क्लिक करें।
- रोल नंबर और कैप्चा कोड डालें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम स्क्रीन पर दिखेंगे।
- भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर रख लें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें