केन्द्र ने राज्यों से एवियन एन्फ्लुजा के लक्षणों का पता लगाने के लिए पक्षियों पर निगरानी रखने को कहा

केन्द्र सरकार ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों से कहा है कि बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने के लिए तत्काल हर सम्भव कदम उठाएं। हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, केरल और कुछ अन्य राज्यों में बडी संख्या में पक्षियों की मौत होने के बाद यह कदम उठाया गया है।

केन्द्र ने चेतावनी दी है कि यह फ्लू मनुष्यों तथा अन्य पालतू पशु पक्षियों में फैल सकता है। मुख्य सचिवों को भेजे एक नोट में पर्यावरण मंत्रालय ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों से कहा है कि इस बीमारी के लक्षणों पर नजर रखने के लिए पक्षियों पर निगरानी रखी जाए।
मंत्रालय ने आई.सी.ए.आर. के भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान की रिपोर्ट का हवाला दिया है, जिसमें कहा गया है कि एच.5एन1 ए.वी.एन. इन्फ्लुएंजा से मुर्गियां प्रभावित हुई और मुर्गियों से यह जंगली पशु-पक्षियों तक पहुंचा।