CBSE ने कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा किया

CBSE
Written by admin

CBSE: नई दिल्ली – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में की गई सिफारिशों के आधार पर ‘कंपार्टमेंट’ (compartment) परीक्षा का नाम बदलकर ‘पूरक’ परीक्षा करने का फैसला किया है। सीबीएसई (CBSE) ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं में अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए और अधिक अवसर देने का भी निर्णय लिया है।

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में की गई सिफारिशों के आधार पर सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा कर दिया है। विद्यार्थियों को पूरक परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए और अधिक अवसर दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पूरक परीक्षाओं में 2 विषयों में जबकि 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 1 विषय में अपने अंकों में सुधार लाने का मौका मिलेगा। भारद्वाज ने कहा जिन छात्रों को पूरक श्रेणी में रखा गया है और जो अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी और तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।(भाषा)

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 

About the author

admin

Leave a Comment