कारोबारी अनवर ढेबर गिरफ्तार, होटल में छापा मारकर पकड़ा, भाई महापौर एजाज ढेबर से भी पूछताछ….

Written by admin

रायपुर – विधानसभा चुनाव से पूर्व छत्तीसगढ़ में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। कोल कारोबारी, शराब कारोबारी और राजनेता के बाद अब ईडी ने रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बीते 3 दिनों से ईडी ने अनवर को समन भेजा था। ईडी ने बीती रात को अनवर को वीआईपी रोड स्थित एक निजी होटल से सोते वक्त गिरफ्तार किया है। खबर है कि महापौर को फिर से पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया है। एजाज ढेबर उनके दफ्तर पहुंच चुके हैं।

इससे पूर्व ईडी ने पूछताछ के लिए अनवर ढेबर को बुलाया था। इसके बाद कुछ सबूत हाथ मिलने पर ईडी ने ढेबर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत से ढेबर को लेकर रिमांड की मांग की गई है। फिलहाल सुनवाई चल रही है। सीआरपीएफ जवान कोर्ट परिसर में मौजूद हैं।

हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मार्च में महापौर ढेबर के घर और ऑफिस में छापा मारी थी। मामले में लगातार पूछताछ और जांच की जा रही थी। चर्चा है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के कुछ कारोबारी ने शराब से अवैध कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग की है। टीम मामले की जांच कर रही है। बता दें कि कारोबारी अनवर रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 

About the author

admin

Leave a Comment