Breaking News: गीदम में कोरोना से पहली मौत,मचा हड़कंप,जिला पंचायत सीईओ ने की पुष्टि

गीदम MyNews36 प्रतिनिधि- नगर में कोरोना से पहली मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना से जंग हार गई है।


आपको बता दें कि कुछ समय पूर्व ही एक ही परिवार के 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें गीदम कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया था। आज उसी परिवार की बुजुर्ग महिला ने कोरोना से दम तोड़ दिया है।
जिला पंचायत सीईओ ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया कि बुजुर्ग महिला पहले से ही डायबिटीज से पीड़ित थी और कोरोना पॉजिटिव भी थी। इस वजह से उनकी मृत्यु हो गई।

वही गीदम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सील किया गया है, जिसे सेनीटाइज कर खुलवाया जाएगा।
MyNews36 प्रतिनिधि एस. डी. ठाकुर की रिपोर्ट