Breaking News: गीदम में एक ही परिवार से 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव,नगर में मचा हड़कंप

गीदम MyNews36 प्रतिनिधि- कोरोना का कहर आज गीदम में टूट पड़ा नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही घर में 12 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई।यह एक व्यवसायी का घर बताया जा रहा है जहां के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


यह खबर फैलते ही लोगों में डर का माहौल देखा जा रहा है। इससे पूर्व नगर में 3 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है।कुछ दिन पहले नगर के एक भाजपा नेता की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
आज पॉजिटिव आये सभी मरीजों को इलाज के लिए गीदम कोविड-19 अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है। वही, इन लोगों से संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही अपील की गई है कि जो लोग इनके संपर्क में आए हैं। वे स्वयं को क्वॉरेंटाइन करें और कोरोना जांच में सहयोग प्रदान करें।इस खबर की पुष्टि जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन ने की है।

MyNews36 प्रतिनिधि एस. डी. ठाकुर की रिपोर्ट