
गीदम MyNews36 प्रतिनिधि- हारम पंचायत के मूंडरू पारा निवासी महिला रैमति एवं 3 वर्ष की बच्ची मंजू की तबियत ख़राब थी, इसकी सुचना मिलने पर भाजयुमो गीदम के कार्यकर्ता दिनेश कौशल, राजेंद्र स्वाई एवं राहुल असरानी उनसे मिलने पहुंचे और हाल चाल जाना।
बताया गया कि परिवार में सभी सदस्य बीमार थे तथा अन्धविश्वास पर भरोसा कायम रखते हुए फूंका झाड़ा करवा रहे थे। उन्हें अन्धविश्वास में उनकी आस्था को चोट न पहुंचाते हुए बुखार से पीड़ित महिला एवं परिवार को इस फूंका झाड़ा की प्रक्रिया को पूर्ण करने दिया गया। तत्पश्चात सदस्यों द्वारा उन्हें किराये के ऑटो से गीदम अस्पताल पहुंचाया गया एवं प्राथमिक उपचार करवाई गई। उन्होंने बताया की एम्बुलेंस के लिए संपर्क करने पर संपर्क नहीं हो पाया। जाँच रिपोर्ट आने पर महिला एवं बच्चे को मलेरिया पॉजिटिव पाया गया। पूर्व में भी युवा मोर्चा के सदस्य दिनेश कौशल, राजेंद्र स्वाई एवं राहुल असरानी द्वारा हारम निवासियों को बीमार होने पर मदद पहुंचाया गया है। दवाई जो अस्पताल में उपलब्ध नहीं होती है उसका खर्चा सदस्यों द्वारा उठाया जाता रहा है।
MyNews36 प्रतिनिधि एस डी ठाकुर की रिपोर्ट