सुकमा/तोंगपाल MyNews36 प्रतिनिधि- भाजपा जिलाध्यक्ष हूँगाराम मरकाम पढ़ाई के महत्व को बखूबी समझते है इसलिए पढ़ने वाले बच्चों के लिए हमेशा मदद के लिए तैयार मिलते हैं।ज्ञात हो कि हूँगाराम मरकाम छात्र जीवन मे छात्र-छात्राओं के मुखर नेतृत्वकर्ता हुआ करते थे आज भी कई छात्र-छात्राएं उनसे संपर्क में रहते है और अपनी छोटी बड़ी समस्याओं से अवगत करवा कर समस्याओं का हल करवाते रहते हैं।हूँगाराम मरकाम अपने निराले अंदाज में सभी के मदत के लिए अपने छात्र जीवन में तैयार रहते थे और आज भी उसी अंदाज में पढ़ाई करने वालों के लिए मदत हेतु तैयार रहते है।भाजपा जिलाध्यक्ष हूँगाराम मरकाम को बस्तर संभाग में अच्छे मुखर वक्ता छात्र नेता के रूप में पहचाना जाता है।
कोकावाड़ा से भाजपा तोंगपाल मण्डल महामंत्री मंगला राम बघेल ने फोन कर के बोला कि सर आप कुकानार कोन्टा में छात्र-छात्रओं का सम्मान किये हो तो हमारे कोकावाड़ा में भी बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है तो आप इनका भी हौसला बढ़ाने के लिए आइए ताकि बच्चे आगे और अच्छे से पढ़ कर गांव का नाम रौशन करें इतना सुन कर हूँगाराम मरकाम ने बोला कि बहुत अच्छी बात है।मैं आ रहा हूँ और जो बच्चे जिलामुख्यालय से 60-65 किलोमीटर अन्दर ग्राम में रह कर इतने मेहनत से पढ़ कर अच्छे अंक प्राप्त किये ये बहुत ही हिम्मत की बात है।मैं उनका सम्मान कर के अपने आप को सम्मानित महसूस करूँगा जहां पर लाइट ठीक से नही रहती कोई शुख सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां के बच्चे इतने अच्छे से पढ़ाई कर रहें है बहुत ही गर्व की बात है ।
कोकावाड़ा जाते समय जिलाध्यक्ष ने पूर्व भाजपा तोंगपाल मण्डल अध्यक्ष सुखदेव नाग से फोन से चर्चा की तो पता चला कि तोंगपाल में भी दो छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्रीण हुईं है तो तोंगपाल में भी रुक कर उन छात्राओं का भी सम्मान किया।कोकावाड़ा से कुमारी सीता नाग, पिता-सियाराम नाग, कक्षा-, 71% से उत्रीर्ण हुईं, कुमारी त्रिवेणी चक्रधारी, पिता-विसम्बर चक्रधारी, कक्षा-12वीं 63% से उत्रीर्ण हुईं, साथ मे हौसला बढ़ाने के लिए द्वितीय श्रेणी से उत्रीर्ण हुईं कक्षा 10वीं की छात्रा कुमारी राजकुमारी बघेल, पिता-गोविन्द बघेल का भी सम्मान किया ।
तोंगपाल से कुमारी आँचल गुप्ता, पिता-इन्द्रजीत गुप्ता, कक्षा-10वीं, 95.50% से उत्रीर्ण हुईं, कुमारी संध्या गुप्ता, पिता-संतोष गुप्ता, कक्षा-12वीं, 85.2% से उत्रीर्ण हुईं । सम्मान समारोह में महेन्द्र सिंह भदौरिया, उपेन्द्र अंशु सिंह चौहान, मंगला राम बघेल, सुखदेव नाग, राजकुमार कश्यप, सुनील गुप्ता, तूफान चौरसिया, सृजन सिज्जु सिंह उपस्थित रहे ।
MyNews36 प्रतिनिधि ताराचंद जैन की रिपोर्ट