बड़ी खबर : रायपुर में एक ही बैंक के पांच एटीएम से 28 लाख का गबन करने वाले दो अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर – राजधानी रायपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम के लिए जारी 28 लाख रुपए का गबन करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बड़े आर्थिक गबन के मामले में उन दो लोगों का नाम सामने आया है, जिनके भरोसे एटीएम को लोड कराया जाता था। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद रायपुर पुलिस ने दोनों के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर देर शाम को एटीएम में पैसा डालने वाली कंपनी के दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामला दीनदयाल उपाध्याय नगर पुलिस थाना क्षेत्र का है। राइटर बिजनेस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के सहायक प्रबंधक भूषण गांधी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि एटीएम अफसर मुकेश सिंह ठाकुर व धर्मेंद्र रात्रे ने पांच एटीएम मशीन से कुल 28 लाख रुपये का गबन किया है। भूषण ने पुलिस को बताया की भिलाई के करेंसी चेस्ट से मुकेश सिंह ठाकुर व धर्मेंद्र रात्रे नगदी लेकर विभिन्न एटीएम में लोड करने का काम करते थे।
दोनों एटीएम ऑफिसर के पास वो पासवर्ड था, जो एटीएम मशीन के वाल्ट के लिए जरूरत पड़ती है। इस पासवर्ड की जानकारी केवल मुकेश और धर्मेंद्र को ही रहती है। इसी का फायदा उठाकर दोनों एटीएम अफसरों ने अलग-अलग एटीएम से 28 लाख रुपए गबन कर लिए। इसका राज कंपनी के ऑडिट के दौरान खुला। रेलवे स्टेशन, गुढ़ियारी, सुंदर नगर सहित कुल पांच एटीएम मशीनों से पैसे उठा लिए गए है।
पुलिस में शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती मनोज ध्रुव एवं थाना प्रभारी डीडी नगर योगिता खापर्डे को आरोपियों की पतासाजी कर तत्काल गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।
इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना डीडी नगर की टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी करके आरोपित मुकेश सिंह ठाकुर एवं धर्मेन्द्र रात्रे को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा रकम गबन करने की उक्त घटना को स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपित
- मुकेश सिंह ठाकुर पिता भागवत सिंह ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी खपरी, निपानिया जिला बलौदा बाजार हाल पता – अश्वनी नगर रायपुर।
- धर्मेंद्र रात्रे पिता शिव कुमार रात्रे उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड नं 11 पड़कीटोला चिल्फी जिला बेमेतरा हाल पता – रावाभांठा मिनी माता चैक पास बीरगांव रायपुर।