छ.ग. में सरकारी नौकरी को लेकर बड़ी खबर : 12 हजार 489 शिक्षकों की होगी सीधी भर्ती, विज्ञापन जारी,यहां देखें पूरी जानकारी….

High Court Recruitment 2023
Written by admin

रायपुर – छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 58 प्रतिशत आरक्षण पर लगी रोक को हटा दिया है। इसके साथ ही आरक्षण के आधार पर भर्ती और प्रमोशन के निर्देश भी दिए गए हैं। इसी क्रम में युवाओं के हित में छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। 12 हजार 489 शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाएगी। वहीं 6,285 सहायक शिक्षक, 5,772 शिक्षक और 432 व्याख्याता के पदों पर भी सीधी भर्ती होगी। इसे लेकर युवा 6 मई से ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से परीक्षा ली जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के 6285 पद, शिक्षक के 5772 और व्याख्याता के 432 पद इस तरह कुल 12489 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यापमं की वेबसाइट पर सुबह 10 बजे से ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे। विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन करने के लिए व्यापमं की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर जा सकते हैं। इन पदों की भर्ती छत्तीसगढ़ व्यापम की ओर से ली जाएगी। जिसकी तिथि व्यापम की ओर से अलग से जारी की जाएगी।

संचालक लोक शिक्षक संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विज्ञापित पदों की आवश्यक अर्हताएं, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, पाठ्यक्रम पदों का आरक्षण संबंधी विस्तृत विवरण और अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकरी https://vyapam.cgstate.gov.in/ एवं https://eduportal.cg.gov.in/ पर विस्तृत विज्ञापन देखे जा सकते हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 

About the author

admin

Leave a Comment