
दंतेवाड़ा MyNews36- जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है बीते रात्रि 10 से 15 नक्सलियों ने ग्राम परचेली पोरबदर पारा में धावा बोला रात्रि में नक्सली गांव में घुसकर निर्दोष ग्रामीणों की निर्मम और बेरहमी से पिटाई कर के चले गए।ग्रामीणों ने बताया कि पुरुषों एवं महिलाओं को नक्सली इतनी बेरहमी से मारते रहे कि कुछ लोग चलने फिरने की स्थिति में नहीं है।महिलाओं को भी बुरी तरीके से मारा है जिनके दूध पीता बच्चा है।पीड़ित ग्रामीणों को पुलिस द्वारा एम्बुलेंस से जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि-ग्रामीणों द्वारा विकास की मांग को लेकर नक्सलियों ने उन पर अपना गुस्सा उतारा है।पीड़ित ग्रामीण कोया पोडियामी, मासा,लक्षु कोवासी,हड़मा, बुधराम, भीमा,लखमी हैं।
MyNews36 प्रतिनिधि – एस.डी.ठाकुर की रिपोर्ट