भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खबर : अप्रैल में हुआ रिकॉर्ड तोड़ GST कलेक्‍शन….

GST Collection
Written by admin

GST Collection : माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह अप्रैल में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह किसी एक महीने में जुटाया गया सबसे अधिक जीएसटी राजस्व (GST Revenue) है। जुलाई, 2017 में जीएसटी प्रणाली (GST System) लागू होने के बाद से सर्वाधिक कर संग्रह (GST Collection) का पिछला रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपए था, जो पिछले साल अप्रैल में बना था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खबर। कर की कम दर के बावजूद कर संग्रह बढ़ना जीएसटी की सफलता को बताता है। यह बताता है कि जीएसटी ने एकीकरण और अनुपालन को किस तरह बढ़ाया है।

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को अप्रैल, 2023 के कर संग्रह आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले महीने सकल जीएसटी संग्रह 1,87,035 करोड़ रुपए रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 38,440 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 47,412 करोड़ रुपए और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 89,158 करोड़ रुपए रहा। इसमें 12,025 करोड़ रुपए (आयातित वस्तुओं पर प्राप्त 901 करोड़ रुपए समेत) का उपकर भी शामिल है।

मंत्रालय ने कहा, एक साल पहले समान महीने की तुलना में अप्रैल, 2023 में जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत अधिक रहा है। इस दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात समेत) से मिलने वाला कर राजस्व सालभर पहले की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है।

GST Collection

वित्त वर्ष 2022-23 में जीएसटी का कुल संग्रह 18.10 लाख करोड़ रुपए रहा था, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि मार्च 2023 में 9 करोड़ ई-वे बिल सृजित हुए, जो फरवरी 2023 के 8.1 करोड़ बिल के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक है।

सरकार ने अप्रैल के दौरान आईजीएसटी से 45,864 करोड़ रुपए केंद्रीय जीएसटी और 37,959 करोड़ रुपए राज्य जीएसटी का निपटान किया। नियमित निपटान के बाद केंद्र और राज्यों का अप्रैल 2023 में कुल राजस्व केंद्रीय जीएसटी के मामले में 84,304 करोड़ रुपए और राज्य जीएसटी के संदर्भ में 85,371 करोड़ रुपए रहा।

जीएसटी संग्रह पर उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि अप्रैल में रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह वित्त वर्ष 2023-24 की एक शानदार शुरुआत है। उन्होंने कहा, उपभोक्ता मांग में तेजी के साथ जीएसटी संग्रह का आंकड़ा देश की अर्थव्यवस्था की मजबूत वृद्धि का संकेत है। (भाषा)

About the author

admin

Leave a Comment