ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी में सार्क के घातक हमले के बाद लोगों में दहशत का माहैल है। खतरे को देखते हुए कई समुद्र तटों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी में सार्क के घातक हमले के बाद कई समुद्र तटों को बंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फैसला शार्क हमले में एक तैराक के मारे जाने के बाद लिया गया। लगभग 60 वर्षों में शहर के समुद्र तटों पर इस तरह की पहली मौत हुई है। बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से खूंखार शार्क बार- बार लोगों पर हमला कर रही थी जिससे लोगों में दहशत फैल गई और आनन-फानन में कई समुद्र तटों को बंद कर दिया गया है।