
दंतेवाड़ा MyNews36 प्रतिनिधि- कोरोना वायरस जिले में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। अब उसने महिला एवं बाल विकास के एक कर्मचारी को अपनी चपेट में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला एवं बाल विकास में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्य करने वाले कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उपचार के लिए उसे कोविड अस्पताल ले जाया गया।
इसके साथ ही मरीज संपर्क में आए करीब 15 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। खास बात तो यह है कि मरीज कि कोई ट्रैवल हिस्ट्री ही नहीं है। इस पूरे मामले की पुष्टि कलेक्टर दीपक सोनी ने की है।
MyNews36 प्रतिनिधि एस.डी.ठाकुर की रिपोर्ट