
कोरोना वायरस के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए सरकार ने वंदे भारत मिशन की शुरुआत की है। इसके तहत विशेष विमानों को दुनिया के उन देशों में भेजा जा रहा है, जहां भारतीय फंसे हुए हैं। लेकिन अमेरिका ने इस अभियान में रोड़ा अटकाते हुए इसके तहत विशेष विमानों को अपने देश में प्रवेश देने से इनकार कर दिया है।

अमेरिका ने भारत पर आरोप लगाया गया है कि वह एविएशन से जुड़े समझौतों को तोड़ रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह आदेश 30 दिनों में लागू हो जाएगा।कोरोना वायरस से मद्देनजर सरकार ने अभी अतंरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति नहीं दी है, लेकिन वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया के विशेष विमानों का संचालन किया जा रहा है।