
अम्बिकापुर- कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ नगर निगम अम्बिकापुर के कन्टेनमेंट जोन का सघन दौरा कर निरीक्षण किया एवं कन्टेनमेंट जोन में आवागमन पर सख्त निगरानी के निर्देश दिए।उन्होंने जरूरत के अनुसार कन्टेनमेंट जोन के प्रवेश द्वार पर पुलिस की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान शहर के मध्य स्थित गुदरी बाजार कन्टेनमेंट जोन, डीसी रोड़, बौरीपारा सहित अन्य कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कन्टेनमेंट जोन कार्यरत् कर्मचारियों को मुस्तैदी से दायित्वों का निर्वहन करने तथा किसी भी बाहरी व्यक्ति को अन्दर प्रवेश नहीं करने देने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चन्देल, नगर निगम आयुक्त हरेश मण्डावी, एसडीएम अजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।