
केशकाल MyNews36 प्रतिनिधि- एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक वसीम मेमन ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के ट्विटर पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, पिछले दिनों अजय चंद्राकर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट डाली है जिसमे उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की अर्थ व्यवस्था मे गोबर के महत्व को देखते हुए इसे राजकीय प्रतीक चिन्ह बना देना चाहिये एवं राज्य के प्रतीक चिन्ह एवं दूसरी तरफ़ गाय के गोबर की तस्वीर डाल तंज कसा है।

इस बयान को लेकर एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक वसीम मेमन ने अजय चंद्रकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि गाय का गोबर कितना महत्वपूर्ण है, ये RSS प्रमुख मोहन भागवत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से पूछे, तब पता चलेगा कि गाय का गोबर का महत्व क्या है। 15 साल छत्तीसगढ़ को लूटने के बाद जब आज उन्हें प्रदेश को लूटने का अवसर नहीं मिल रहा तो ये बौखला गये है और ऐसे बयान दे रहे है। मेमन ने कहा कि चंद्राकर जी आपको तो यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का धन्यवाद करना चाहिये कि वो किसानो के हित में प्रतिदिन नए ऐतिहासिक कदम उठा रहे है, ये कदम भी ऐतिहासिक कदम है।
MyNews36 प्रतिनिधि एस.डी.ठाकुर की रिपोर्ट