
Sahu SamajSahu Samaj
रायपुर MyNews36 – हाल ही में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के नवीन कार्यकारणी का घोषणा किया गया है,जिसमे युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय दायित्व संदीप साहू को सौपा गया है।इसी कड़ी में अपने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए संदीप साहू ने छत्तीसगढ़ से 12 युवाओं को समाज में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने का मौका दिया है।
बता दे कि 12 सदस्यों में 2 पदाधिकारी व्यास साहू को राष्ट्रीय संगठन सचिव,युवा प्रकोष्ठ, सुरजीत साहू को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव,युवा प्रकोष्ठ का दायित्व दिया गया है। छःग प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष पवन साहू,हिरेंद्र साहू,विनोद साहू, आलोक साहू, रवि साहू, ओमप्रकाश साहू, प्रेमकिशन साहू, दुलीकिशन साहू, डॉ. दिलीप साहू और सनीर साहू सहित 10 लोगों को राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य नियुक्त किया गया है।


नियुक्ति को लेकर प्रदेश साहू समाज के युवाओं में खुशी की लहर है। लोग नियुक्ति की खबर मिलते ही बधाई व शुभकामना संदेश प्रेषित कर रहे है।