कोकराल से पुसपाल बाजार तक बनेगी पक्की सड़क
उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने किया भूमिपूजन

सुकमा MyNews36- उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आज कोकराल में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में कोकराल से पुसपाल बाजार तक बनने वाली पक्की सड़क का भूमिपूजन किया।
उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि इस सड़क के निर्माण से पुसपाल से तोंगपाल होते हुए जगदलपुर जाने वाले ग्रामीणों को सहुलियत होगी।
वहीं तोंगपाल, पुसपाल और चितलनार कुमाकोलेंग क्षेत्र के ग्रामीण भी अब आसानी से ओड़ीसा जा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि ओड़ीसा मार्ग में पहाड़ी के कारण आवागमन में आने वाली बाधा को भी शीघ्र ही दूर कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर कलेक्टर विनीत नंदनवार, पुलिस अधीक्षक केएल धु्रव, जनपद पंचायत अध्यक्ष देवली बाई सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
MyNews36 प्रतिनिधि ताराचंद जैन की रिपोर्ट