नारायणपुर MyNews36 प्रतिनिधि- नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से एक CAF जवान घायल हो गया है।बस्तर रेंज के IG ने बताया कि सड़क निर्माण में की सुरक्षा में निकले थे जवान। तभी एक जवान प्रेशर बम की चपेट में आने से घायल हो गया।जवान की स्थिति सामान्य है,जिसे अब रायपुर रेफर कर दिया गया है।
दरअसल आज सुबह CAF की टुकड़ी नारायणपुर जिले के ओरछा और छोटे डोंगर के बीच रैनार में चल रहे सड़क निर्माण में सुरक्षा देने रोड ओपनिंग पार्टी निकली थी। सर्चिंग के दौरान तभी एक जवान का पैर प्रेशर बम के ऊपर आने से घायल हो गया।जवान के चेहरे पे थोड़ी चोटे भी आई है।जिसे अब रायपुर रेफर कर दिया गया है।
MyNews36 प्रतिनिधि एस.डी.ठाकुर की रिपोर्ट