मिर्च की फसल के बीच जब पुलिस की टीम पहुंची, तो देखकर हैरान रह गई! मिला कुछ ऐसा…

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मिर्च की फसल के बीच गांजा उगाने और रातभर उसकी रखवाली करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने करीब 13.5 लाख रुपए मूल्य का चार क्विंटल गांजा बरामद किया। बेड़िया और बिस्टान थाना क्षेत्रों में अवैध गांजा खेती पकड़ी गई, जिसमें कुल 1116 हरे गांजे के पौधे, जिनका वजन 3 क्विंटल 91 किलो 400 ग्राम था, जब्त किए गए।

एसपी धर्मराज मीणा ने जानकारी दी कि बेड़िया पुलिस ने रात में छापा मारकर मिर्च की फसल के बीच छिपाकर उगाए गए गांजे के पौधे बरामद किए। तीनों मामलों में एक-एक आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए गांजे का बाजार मूल्य 13 लाख 32 हजार रुपए आंका गया है।

एसपी ने तीनों मामलों में पुलिस टीम के लिए 5000 रुपए इनाम की घोषणा की है। पिपरीखेड़ी के अनिल, पिता नरसिंग भिलाला, को मिर्च की फसल के बीच अवैध गांजे की खेती करते हुए पकड़ा गया, जहां से 61 किलोग्राम वजन के 105 हरे गांजे के पौधे बरामद हुए।

बाल्या गांव में पठान, पिता सेकड़िया, अपने खेत की रखवाली करते हुए मिला, जहां से 271 किलोग्राम वजन के 921 हरे गांजे के पौधे जब्त किए गए। इसी तरह, थाना बिस्टान के आवली गांव में माणकचंद, पिता प्रकाश पाटील, के खेत में छापेमारी के दौरान 59.400 किलोग्राम वजन के 90 हरे गांजे के पौधे जब्त किए गए, जिनकी कीमत 2 लाख 97 हजार रुपए आंकी गई है।

Leave a Comment