माईनर नहरों के जीर्णोंद्धार एवं लाईनिंग के लिए 9 करोड़ रूपए की स्वीकृति

रायपुर- छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड अंतर्गत महानदी नहर के वितरक क्रमांक-18 एवं 18-ए एवं इसके माईनर नहरों के जीर्णोंद्धार एवं लाईनिंग कार्य के लिए 9 करोड़ 2 लाख 38 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी परियोजना रायपुर को प्रदान की गई है।
उक्त माईनर नहरों के जीर्णोंद्धार एवं लाईनिंग कार्य से योजना की रूपांकित सिंचाई क्षमता 2178 हेक्टेयर में होने वाली 630 हेक्टेयर की कमी को दूर कर शत-प्रतिशत क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।