श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव में महाराष्ट्र के लिए 7 छात्र हुए चयनित

रायपुर MyNews36- श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में B.E.मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। जिसमे कंपनी का प्रमुख नाम लक्ष्मी अग्नि कंपोनेंट्स एंड फोर्जिंग प्राइवेट लिमिटेड है जो महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित है।

कंपनी यात्री और वाणिज्यिक वाहनों के लिए सटीक मशीन ऑटोमोटिव पार्ट्स की उच्च गुणवत्ता और विस्तृत रेंज बनाती है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 19 में से 7 छात्र चयनित हुए हैं।
चयनित छात्रों का नाम- बी.ई. मैकेनिकल एसआरआईटी से है
- मोहब्बत साहू
- शिवशंकर धीवर
- तुलसी दास
- फलेश्वर साहू
- हीरामन निषाद
- मनीष चंद्रा
- गृहेश्वर सिन्हा है
जो अब महाराष्ट्र की कंपनी में अपनी सेवाए देंगे छात्रों के उज्जवल भविस्य के लिए श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के उपाध्यक्ष डॉ.जे के उपाध्याय ने शुभकामनाएं दी है |