
गीदम MyNews36 प्रतिनिधि- देर रात बारसूर थाना इलाके में एक तेज रफ्तार रात कार अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। दो मृतकों की पहचान हो गई है, बाकी तीन का नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक घटना देर रात की बताई जा रही है। कार क्रमांक सीजी 17 केटी 0916 में पांच लोग सवार होकर गीदम से बारसूर की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान गणेश बाहर नाला के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई और पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए है। कार में सवार पांचों लोग अंदर ही दबे हुए दम तोड़ दिये। घटना रात में होने की वजह से कोई मदद भी तत्काल नहीं मिल पाई जिस वजह से सभी ने अंदर ही दम तोड़ दिया।
MyNews36 प्रतिनिधि- एस.डी.ठाकुर