
रायपुर MyNews36- राजधानी में फिर एक बार शर्मनाक घटना निकलकर सामने आयी है।गुढ़ियारी थाना इलाके के गोगांव में रहने वाली 28 वर्षीय पीड़ित युवती ने रेप की रिपोर्ट दर्ज करवाई है ।मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात जब वह अपने घर के बाहर बने बाथरूम गयी थी,तभी पड़ोस में रहने वाले आरोपी मनोज साहू और हरीश कुर्रे ने उससे गैंग रेप किया ।
युवती ने गैंग रेप की शिकायत गुढ़ियारी थाने में दर्ज कराई है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ धारा 376 ,34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं।ममले की जाँच में पुलिस जुट गई है।