मेडिकल ऑक्सिजन संयंत्र लगाने के लिए पीएम केयर्स फंड से 201 करोड 58 लाख रूपए किए जाएंगे जारी

नई दिल्ली- देश में 162 अतिरिक्त मेडिकल ऑक्सिजन संयंत्र लगाने के लिए पीएम केयर्स फंड से 201 करोड 58 लाख रूपए जारी किए जाएंगे। ये संयंत्र देश के विभिन्न अस्पतालों में खोले जाएंगे। परियोजना की कुल लागत में से 137 करोड 33 लाख रूपए संयत्र तैयार करने तथा सेंट्रल मेडिकल सप्लाई स्टोर के प्रबंधन और 64 करोड 25 लाख रूपए वार्षिक रखरखाव अनुबंध के लिए दिए जा रहे हैं।

सेंट्रल मेडिकल सप्लाई स्टोर संयंत्र में तैयार ऑक्सिजन की खरीद करेंगे। बत्तीस राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में ऐसे कुल 162 संयंत्र लगाए जाएंगे। जिनकी कुल क्षमता 15 करोड 41लाख 90 हजार मीट्रिक टन होगी। जिन अस्पतालों में ये संयंत्र लगाए जाने है उनका चयन संबंधित राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों की सलाह से किया गया है।
संयंत्रों का रखरखाव संबंधित अस्पतालों को करना होगा।इन संयंत्रों से जनस्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत बनेंगी और मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति किफायती दरों पर प्रभावी तरीके से की जा सकेगी। कोविड के हल्के और गंभीर संक्रमण के मामलों में मेडिकल ऑक्सिजन की निर्बाध और और पर्याप्त आपूर्ति बहुत जरूरी है।