
आरंग/MyNews36 – आरंग ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम फरफौद में 2 कोरोना पाजीटिव मरीज की पुष्टि हुई हैं।पाजीटिव मरीज की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और पूछताछ में जुट गयी हैं।वहीं जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला भी ग्राम फरफौद पंहुचा।ऐसे में आरंग ब्लॉक में आज ही कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गयी हैं।इसके पहले आरंग विकासखंड पूर्णतः कोरोना मुक्त था,आखिरकार आज कोरोना से चपेट में आ गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना का हॉटस्पॉट कहे जाने वाले मुंबई से 1प्रवासी मजदूर परिवार 12 दिन पहले फरफौद आये थे,जिन्हें सरपंच मनीराम आडील ने स्कूल में कोरेनटाइन सेंटर में रखा था,जिनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आज पाजीटिव आया है।जिनकी उम्र 34 साल व उनकी पत्नी की उम्र 24 साल हैं साथ मे लगभग 2 साल का बच्चा भी हैं।जिन्हें इलाज़ के लिए एम्स भेजा गया है।